पटना : अगर सरकार लोकसभा चुनाव से पहले बैंक विलय की नीति में बदलाव नहीं किया गया, तो चुनाव में सबक सिखाया जायेगा. ये बातें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के सचिव और ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के अध्यक्ष सौम्या दत्ता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
वे शनिवार को स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन पटना सर्किल द्वारा आयोजित 22वीं जेनरल काउंसिल मीटिंग में भाग लेने पटना पहुंचे थे. दत्ता ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंक अधिकारी पिछले दिनों हड़ताल में जाने को मजबूर हुए थे. विलय के विरोध में फेडरेशन ने काेर्ट में मामला दर्ज कराया है. मुद्दे को लेकर फेडरेशन के अधिकारी मंत्री से लेकर 80 सांसदों से मिल चुके हैं. लेकिन किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.