31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : युवती से मारपीट को लेकर गोलीबारी, तीन घायल

फतुहा : थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव में दो गुटों के बीच युवती के साथ गाली-गलौज को लेकर जमकर रोड़ेवाजी व गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना मे एक गुट के तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने तीनों […]

फतुहा : थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव में दो गुटों के बीच युवती के साथ गाली-गलौज को लेकर जमकर रोड़ेवाजी व गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना मे एक गुट के तीन महिलाएं जख्मी हो गयी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने तीनों जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया. रोड़ेबाजी में घायल शोभा कुमारी व रंजु देवी तथा चानी देवी शामिल हैं. चानी देवी को छर्रे लगने की आशंका जताते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा दूसरे गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

बताया जाता है कि बीते बुधवार को पीड़ित पक्ष के घर की युवती कहीं रही थी तभी पुरानी अदावत को लेकर दूसरे गुट के लोगों ने युवती के साथ गाली-गलौज की. विरोध करने पर दोनों गुटों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी हो गयी. इसके पहले दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा भी बीती रात घर में घुसकर मारपीट की गयी थी.

इस संदर्भ में भी एक पक्ष द्वारा घर में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गोलीबारी की घटना से इन्कार करते हुए रोड़ेबाजी व मारपीट की बात बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें