Advertisement
पटना : गुणवत्तापूर्ण कंपोस्ट के उत्पादन के लिए होगी नाडेप कंपोस्ट इकाई की स्थापना
पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में बेहतर कंपोस्ट के उत्पादन के लिए नाडेप कंपोस्ट इकाई का निर्माण किया जायेगा. इस पर 1.82 करोड़ खर्च होंगे. इस योजना का कार्यान्वयन परंपरागत कृषि विकास योजना के मापदंडों के अनुरूप किया जायेगा. नाडेप कंपोस्ट उत्पादन करने की एक ऐसी विधि है, […]
पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में बेहतर कंपोस्ट के उत्पादन के लिए नाडेप कंपोस्ट इकाई का निर्माण किया जायेगा.
इस पर 1.82 करोड़ खर्च होंगे. इस योजना का कार्यान्वयन परंपरागत कृषि विकास योजना के मापदंडों के अनुरूप किया जायेगा. नाडेप कंपोस्ट उत्पादन करने की एक ऐसी विधि है, जिसके माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कंपोस्ट का उत्पादन किया जाता है.
इस योजना के माध्यम से किसान न्यूनतम मानव प्रयास से एक निश्चित अवधि के अंदर अधिक मात्रा में कंपोस्ट का उत्पादन कर सकते हैं. इस योजना में राज्य के 13 आकांक्षी जिलों गया, नवादा, औरंगाबाद, बांका, जमुई, खगड़िया, शेखपुरा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया एवं कटिहार को शामिल किया गया है. प्रत्येक जिले में 10-10 गांव का चयन किया गया है. प्रत्येक गांव में 20-20 नाडेप कंपोस्ट इकाई का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement