Advertisement
पटना जंक्शन पर शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
पटना : रविवार की शाम दिल्ली से पटना होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल पटना जंक्शन 4:45 घंटे की देरी से पटना जंक्शन शाम 7:15 बजे पहुंची. जंक्शन पहुंचते ही जीआरपी थाना इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ट्रेन की औचक जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान ही एक पुरुष व तीन […]
पटना : रविवार की शाम दिल्ली से पटना होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल पटना जंक्शन 4:45 घंटे की देरी से पटना जंक्शन शाम 7:15 बजे पहुंची.
जंक्शन पहुंचते ही जीआरपी थाना इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ट्रेन की औचक जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान ही एक पुरुष व तीन महिला यात्री चार-चार प्लास्टिक झोला लिये ट्रेन से उतरी, तो आशंका के आधार पर जीआरपी जवानों ने बैग की तलाशी शुरू किया. इस दौरान बैग से शराब की 200 टेट्रा बोतल बरामद किया गया.
शराब बरामद होते ही तीन महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चारों शराब तस्कर मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर के रहने वाले है. इसमें मुन्ना साहनी, कृष्णा देवी, पूनम देवी और पूजा देवी शामिल है. गिरफ्तार चारों तस्करों पर बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement