पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार के विकास से न पहले कोई मतलब था और न अब है. तेजस्वी बिहार बजट की आलोचना कर रहे हैं, इसे खोखला बता रहे हैं. अपनी राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए कुछ भी बयान दे देते हैं. उन्हें बजट के ‘ब’ का भी ज्ञान नहीं है.
सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने इतना बेहतर वित्तीय प्रबंधन किया कि 2017-18 में विकास दर दो फीसदी बढ़ी. देश के कई राज्य हमारी अर्थव्यवस्था को फॉलो कर रहे हैं. इसका स्वागत करने के बजाय इर्ष्यालु, भ्रष्टाचार समर्थक और अविश्वसनीय पार्टियां बजट का विरोध कर रही हैं.
बिहार के विकास की चर्चा करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि इस साल आर्थिक और सामाजिक सुधार के लिए उसी बिहार को 11 अलग-अलग पुरस्कार मिले हैं, जिसे 15 साल के लालू-राबड़ी राज में बीमारू और पिछड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रबंधन ही है कि बिहार लगातार विकास की डगर पर तेज दौड़ रहा है.