Advertisement
पटना : गर्मी में राजधानी व आस-पास निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति
ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन लाइन हो रही दुरुस्त पटना : गर्मी शुरू होते ही राजधानी में बिजली की मांग करीब डेढ़ गुणा बढ़ जाती है. मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में पेसू क्षेत्र के ग्रिड व फीडर कमजोर पड़ जाते हैं. लेकिन, अब राजधानी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति […]
ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन लाइन हो रही दुरुस्त
पटना : गर्मी शुरू होते ही राजधानी में बिजली की मांग करीब डेढ़ गुणा बढ़ जाती है. मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में पेसू क्षेत्र के ग्रिड व फीडर कमजोर पड़ जाते हैं. लेकिन, अब राजधानी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसको लेकर ट्रांसमिशन लाइन व डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. ग्रिड की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ फीडरों का मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि गर्मी के दिनों में फीडरों पर लोड बढ़ने के बावजूद लोड शेडिंग और ट्रीपिंग की समस्या नहीं रहे.
फीडरों का लगातार किया जा रहा मेंटेनेंस : पेसू क्षेत्र के 33 व 11 केवीए फीडरों का लगातार मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थिति यह है कि लगातार दो-तीन 11 केवीए फीडरों को एक साथ तीन से पांच घंटे तक बंद कर मेंटेनेंस कार्य पूरा किया जा रहा है. पेसू अधिकारी बताते हैं कि अभी बिजली की मांग कम है. तीन-चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद होने के बावजूद लोग परेशान नहीं हो रहे हैं. इससे गर्मी शुरू होने से पहले एक-एक फीडर का मेंटेनेंस कार्य पूरा हो जायेगा, ताकि लोड बढ़ने पर फीडर ब्रेक डाउन नहीं हो और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाये.
राजधानी क्षेत्र में मीठापुर, जक्कनपुर, खगौल, दीघा, गायघाट और कटरा ग्रिड हैं. इन ग्रिडों में दो-दो 50-50 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे. ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से ग्रिडों की क्षमता बढ़ाने को लेकर अब 80-80 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. इसके साथ ही 220 केवीए के ट्रांसमिशन लाइन को भी दुरुस्त किया जा रहा है. विद्युत कंपनी के अधिकारी ने बताया कि गर्मी के दिनों में बिजली की मांग 650 मेगावाट से भी अधिक बढ़ जाती है. अभी तक ग्रिडों की क्षमता 550 मेगावाट ही थी. अब ग्रिडों की क्षमता बढ़ जाने के बाद 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement