Advertisement
11 मार्च को सिपाही फार्मा पद के लिए दानापुर में दौड़, 19 से 25 वर्ष के युवाओं को मिलेगा मौका, छह फरवरी से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन मुजफ्फरपुर/पटना : दानापुर कैंट मैदान में 11 मार्च को बिहार-झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी सिपाही फार्मा पद के लिए दौड़ लगायेंगे. सेना भर्ती कार्यालय ने बहाली की तिथि की घोषणा कर दी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छह फरवरी से ही सेना की वेबसाइट […]
सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मुजफ्फरपुर/पटना : दानापुर कैंट मैदान में 11 मार्च को बिहार-झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी सिपाही फार्मा पद के लिए दौड़ लगायेंगे. सेना भर्ती कार्यालय ने बहाली की तिथि की घोषणा कर दी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छह फरवरी से ही सेना की वेबसाइट
ww.joinindianarmy.nic.in खोल दी गयी है. 7 मार्च की मध्य रात्रि तक दोनों राज्यों के इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आवेदन का सत्यापन करने के बाद सेना मुख्यालय अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर 10 मार्च तक भेज देगी.
सिपाही फार्मा के लिए शैक्षणिक योग्यता सेना भर्ती कार्यालय ने सिपाही फार्मा के लिए इंटर या तुल्य परीक्षा साइंस से भौतिकी, रसायन , जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण हो. साथ ही डी फार्मा 55 प्रतिशत अंक से पास हो. साथ ही औषधी तैयार करने की विद्या भारत पंजीबद्ध होनी चाहिए. वहीं, बी फार्मा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक से पास होनी चाहिए. साथ ही औषध तैयार करने की विद्या परिषद भारत सरकार से पंजीबद्ध हो.
लेजर प्रिंटेड एडमिट कार्ड ही होगा मान्य उच्च गुणवत्ता वाले लेजर प्रिंटर द्वारा प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड मान्य होगा. साथ ही दसवीं, बारहवीं व स्नातक की मूल प्रमाण पत्र व मार्कशीट लाना होगा. 20 नवीनतम फोटोग्राफ सफेद पृष्टभूमि का हो. कंप्यूटर प्रिंट व फोटोशॉप प्रिंटेड एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा. डीएम व एसडीओ के द्वारा जारी आवासीय व जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. चरित्र प्रमाण पत्र फोटो लगा हुआ सरपंच व गनर परिषद व जिले के एसपी द्वारा जारी किया हो.
19 से 25 वर्ष के युवाओं को मिलेगा मौका
19 से 25 वर्ष के अभ्यर्थियों को सिपाही फार्मा पद के लिए होने वाली बहाली में शामिल होने का मौका दिया जायेगा. उनकी जन्मतिथि 1 अक्तूबर 1999 से 30 सितंबर 1999 के बीच में होनी चाहिए. साथ ही लंबाई 169 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो व सीना 77 सेमी हो. आदिवासी अभ्यर्थियों को सभी श्रेणियों के लिए कम से कम 162 सेंटीमीटर हाइट, वेट 48 किलो, व सीना फुलाव के साथ 77 सेमी हो. उनको जिला पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण पत्र भी साथ में लेकर आना है.
दौड़ में सफल होने पर ही आगे की प्रक्रिया में मिलेगी इंट्री
1.6 किलोमीटर की दौड़ पांच मिनट 30 सेकेंड में पूरा करनेवाले युवाओं को 60 अंक दिया जायेगा. जबकि 5 मिनट 31 सेकेंड से 45 सेकेंड के बीच में आनेवाले अभ्यर्थियों को 48 अंक मिलेगा. इसके बाद आनेवाले को असफल घोषित किया जायेगा. दौड़ में सफल होने के बाद बीम, लॉन्ग जंप, जिग-जैग पास करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement