पटना : बाइकर्स पर नियंत्रण और लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस ने अपनी रणनीति बना ली है. एसएसपी गरिमा मलिक ने सक्रिय इलाकों में बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिये है. इसके साथ ही इस पूरे अभियान की जिम्मेदारी एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह को दी गयी है.
बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाने के लिए प्रतिदिन दो-दो थानों का चयन किया जा रहा है और उन थानों के हर सड़क पर घेराबंदी की जा रही है. इस दौरान जो भी बाइकर्स पकड़े जा रहे हैं, उनके अभिभावकों को बुलाने के साथ ही युवक को बांड भरवा कर जुर्माना लेने के बाद छोड़ा जा रहा है.
खास बात यह है कि उन बाइकर्स का नाम व पता भी पुलिस अपने पास रख रही है, ताकि उस इलाके में किसी प्रकार की घटना हो, तो उन लोगों की संलिप्तता का सत्यापन किया जा सके. बाइकर्स की लिस्ट को अब प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है. पुलिस ने बाइकर्स के लिए अलग ही रजिस्टर बना दिया है और उसमें पुराने बाइकर्स की लिस्ट अंकित करने के साथ ही नये को भी जोड़ा जा रहा है.
शहर में बढ़ी मोबाइल व चेन स्नैचिंग की घटनाओं के कारण पुलिस ने बाइकर्स गैंग की लिस्ट बना ली है. एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह का कहना है कि इस अभियान से बाइकर्स को नियंत्रण करने में काफी मदद मिली है. हर दिन किसी दो थाने का चयन कर वहां अभियान चलाया जा रहा है.