Advertisement
पटना : जिनका बैंक में खाता नहीं, उनके माता-पिता के खाते में जायेगी राशि
पटना : चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में शिक्षा विभाग की पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना की राशि वैसे छात्रों के माता-पिता या उनके अभिभावक के खाते में जायेगी जिनका बैंक में खाता नहीं है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. […]
पटना : चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में शिक्षा विभाग की पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना की राशि वैसे छात्रों के माता-पिता या उनके अभिभावक के खाते में जायेगी जिनका बैंक में खाता नहीं है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि दस साल से कम उम्र वाले जिन बच्चों का बैंक में खाता नहीं है, उनको लाभुक योजना की राशि उनके माता-पिता के खाते में जायेगी.
इसके पहले माता-पिता या उनके अभिभावक से एक शपथपत्र लिया जायेगा कि उनके बच्चे का बैंक में खाता नहीं है. पत्र में कहा गया है कि योजना की गति धीमी है. चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है. काफी संख्या में बच्चों का बैंक में खाता नहीं खुला है.
बच्चे योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें, इसके लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले तो उनकी मां के खाते में राशि जायेगी. अगर मां नहीं है या मां का बैंक में खाता नहीं है तो उनके पिता के खाते में राशि आरटीजीएस के माध्यम से जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement