पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्रेड यूनियन नेता शशांक राव काे महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता स्व शहर राव के पुत्र शशांक राव इस समय बृहन मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, बृहन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई व ट्रांसपोर्ट (बेस्ट), टैक्सी व ऑटो रिक्शा यूनियन आदि कई बड़े संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं.
हाल ही में उनके आह्वान पर टैक्सी व ऑटो रिक्शा की सफल हड़ताल का संचालन किया था, जिससे ड्राइवर सहित अन्य कामगार समूह लाभान्वित हुए. इस संबंध में पार्टी के प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि ट्रेड यूनियन में राव के लंबे अनुभव और कर्मठता से आशा है कि वे महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करेंंगे. उन्होंने जदयू के संस्थापक नेता जॉर्ज फर्नांडिस के सानिध्य में भी काम किया है.