बिहारशरीफ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जदयू कार्यकर्ताओं से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा. नालंदा जिले के राजगीर स्थित कंवेन्शन सेंटर में जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा.
नीतीश ने राजग के घटक दल भाजपा का नाम लिए बिना राजग गठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक बताया, पर साथ ही यह भी कहा कि आने वाले दिनों में गठबंधन में कोई किंतु-परंतु की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसका सामना करने के लिए जदयू कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने कहा कि जदयू बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर समझौता नहीं कर सकता है.
अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए प्रदेश की पूर्ववर्ती राजद सरकार के बारे में नीतीश ने कहा कि उस समय लोग भयभीत और डरे सहमे रहते थे. व्यवसायियों में आतंक की स्थिति बनी रहती थी. आज वक्त बदला है. व्यवसायियों में शांति एवं सुकून कायम हैं. आज व्यवसायी बाहर पलायन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे सूबे की ओर फिर से लौट रहे हैं.
समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री निर्भय बिहार के प्रतीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जिन प्रश्नों को छेड़ा है, वे आज देश की राजनीति में विचार बिंदु बन गए हैं. विचार की लड़ाई अविरल चलेगी और यह अमिट छाप छोड़ेगी.
समारोह को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद आरसीपी सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.