31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुरक्षा की गुहार को पहुंची लड़की परिजन जान से मारने पर उतारू

महिला हेल्पलाइन पर लड़की के परिजनों का हंगामा लड़की और लड़के की सुरक्षा को देखते हुए भेजा गांधी मैदान थाना पटना : प्रेम विवाह करने वाली कंकड़बाग की युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बता महिला हेल्पलाइन में शिकायत की है. मंगलवार को जैसे ही लड़की ने हेल्पलाइन में जाकर सुरक्षा की गुहार […]

महिला हेल्पलाइन पर लड़की के परिजनों का हंगामा
लड़की और लड़के की सुरक्षा को देखते हुए भेजा गांधी मैदान थाना
पटना : प्रेम विवाह करने वाली कंकड़बाग की युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बता महिला हेल्पलाइन में शिकायत की है. मंगलवार को जैसे ही लड़की ने हेल्पलाइन में जाकर सुरक्षा की गुहार लगायी, पीछे से लड़की के परिजन भी काफी संख्या में पहुंच कर हंगामा करने लगे. काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
परिजन लड़की के साथ मौजूद लड़के को मारने पर उतारू हो गये. भीड़ बढ़ती देख और सुरक्षा की दृष्टि से महिला हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमीला ने दोनों को सुरक्षा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला हेल्पलाइन ने दोनों की सुरक्षा के लिए गांधी मैदान थाने को सुचित किया.
थाने से आयी पुलिस दोनों को थाने ले गयी और भीड़ को खदेड़ा. गांधी मैदान थाना ने जक्कनपुर थाने का मामला देखते हुए उसे जक्कनपुर भेज दिया. जक्कनपुर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और अपने-अपने घर चले गये.
यह है मामला : हेल्पलाइन में दी गयी शिकायत में युवती ने बताया कि मैंने दो फरवरी को मंदिर में एक युवक से प्रेम विवाह की. पहले भी मैं इसी लड़के से शादी करना चाह रही थी.
लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गयी. लड़का भी मेरे घर पर बात करने आया था, लेकिन उसे घर से भगा दिया गया. घर में बंद करके मुझसे मारपीट किया जाता है. घरवाले जबर्दस्ती दूसरे लड़के से शादी करना चाह रहे हैं. इसलिए मैंने अपनी मर्जी से मंदिर में शादी की. लड़की ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए मदद मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें