31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रदेश में जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी : आरके महाजन

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी जल्दी ही दूर हो जाएगी. उन्होंने शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं गुणवत्तावर्द्धन की भी आवश्यकता जतायी. मंगलवार को राजभवन में ‘बिहार में उच्च शिक्षा की रूपरेखा’ पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ. सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव […]

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी जल्दी ही दूर हो जाएगी. उन्होंने शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं गुणवत्तावर्द्धन की भी आवश्यकता जतायी.
मंगलवार को राजभवन में ‘बिहार में उच्च शिक्षा की रूपरेखा’ पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ. सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों के कैंपस में गुणवत्तापूर्ण इंटरनेट सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
उच्च शिक्षा के निदेशक डॉ सुचींद्र कुमार, गौरव सिंह एवं पटना विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पर जोर दिया. तीनों वक्ताओं ने मार्केट ओरियेंटेड पाठ्यक्रम बनाने पर जोर दिया. इन लोगों ने कहा कि एनआइआरएफ में जाने के लिए नैक से मान्यता जरूरी नहीं है.
आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो श्याम मेनन ने बुनियादी ढांचे में बदलाव को जरूरी बताया. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने शोध को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
टीपीएस कॉलेज की डॉ तनुजा, पंजाब विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पुस्तकलयाध्यक्ष डॉ राजकुमार, डॉ अशोक कुमार झा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के खेल निदेशक डॉ संजय सिन्हा, प्रो शंकर आशीष दत्त, एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टीआर वेंकटेश, राजभवन के शिक्षा परामर्शी डॉ आरसी सोबती आदि ने भी विचार व्यक्त किये. राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के ब्लूप्रिंट तैयार करने की दिशा में यह राष्ट्रीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें