28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : हमेशा मिलने आता था, इसलिए कर दी हत्या

गौरीचक में प्रेमी-प्रेमिका हत्या का मामला : परिजनों ने पुिलस को बताया पटना/फुलवारीशरीफ : गौरीचक के वरुणा गांव की रहने वाली लड़की कोमल का शव मिलने के बाद उसके प्रेमी का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके साथ ही प्रेमी की पहचान मंगलवार की देर रात औरंगाबाद के रिशियक थाना निवासी प्रिंस कुमार […]

गौरीचक में प्रेमी-प्रेमिका हत्या का मामला : परिजनों ने पुिलस को बताया
पटना/फुलवारीशरीफ : गौरीचक के वरुणा गांव की रहने वाली लड़की कोमल का शव मिलने के बाद उसके प्रेमी का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके साथ ही प्रेमी की पहचान मंगलवार की देर रात औरंगाबाद के रिशियक थाना निवासी प्रिंस कुमार पिता योगेश्वर प्रसाद कुशवाहा के रूप में की गयी. लड़के के परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है.
युवक प्रिंस रविवार को पटना आया था और लड़की के बुलाने पर वह उसके घर पर चला गया था. जहां उसे देख कर परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद गुस्से में लड़की दूसरे के घर की छत के सहारे उतर कर वहां से निकल भागी. अगले दिन सुबह में उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.
लड़की कोमल की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने मां रेखा देवी और बड़े भाई हिमांशु उर्फ दीपू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, पिता ओमप्रकाश सिंह उर्फ दाऊड़ सिंह फरार हो गया. इसके बाद मां और भाई की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की के प्रेमी का शव वरुणा गांव के बधार से बरामद कर लिया. इस मामले में मां और भाई ने युवक की हत्या करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.
दोनों ने पुलिस को बताया कि युवक कोमल से मिलने हमेशा आता था. इसका वे लोग काफी दिनों से विरोध कर रहे थे. मानने के बजाये मारपीट पर उतारू हो गया और गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसे पीट-पीट कर मार दिया और शव को गांव से कुछ दूर पर बधार में फेंक दिया.
लड़की की हत्या करने से परिजन कर रहे इन्कार
मां और भाई ने युवक की हत्या करने की बात को तो स्वीकार कर लिया, लेकिन लड़की की हत्या करने से इन्कार कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि वह गुस्से में घर से भाग गयी थी और फिर उसके रेलवे ट्रैक से कट कर मौत होने की जानकारी उन्हें मिली थी, लेकिन वे लोग उससे काफी खफा थे. इस कारण उसकी लाश को देखने नहीं गये.
अन्य की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच
इस हत्याकांड में परिवार के लोगों की मदद करने वालों की तलाश भी पुलिस कर रही है. मृतका के घर दीवार पर खून के धब्बे मिलने के बाद एफएसएल की टीम से भी जांच करायी गयी. बताया जाता है कि इस मामले में जिन ग्रामीणों और रिश्तेदारों की संलिप्तता जांच में सामने आयेगी उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. इधर, इस मामले में पुलिस के बयान के आधार पर हत्या का केस लड़की के पिता, मां और भाई के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है.
कोचिंग में हुई थी दोनों के बीच दोस्ती
सूत्रों के अनुसार कोमल पहले पढ़ाई करने के लिए पटना में ही एक रिश्तेदार के आवास पर रहती थी. इस दौरान वह कोचिंग भी जाती थी. प्रिंस भी उसी कोचिंग में पढ़ता था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्रेम-प्रसंग हुआ. इस बात की जानकारी परिजनों को हो गयी तो उन लोगों ने लड़की कोमल को अपने गांव वरुणा पर ला कर रख लिया, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बना रहा और लड़का ने उसके घर भी आना-जाना शुरू कर दिया.
बोलीं एसएसपी
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि युवक की पहचान औरंगाबाद निवासी प्रिंस के रूप में की गयी है. दोनों की दोस्ती कोचिंग में हुई थी इस बात की जानकारी पर लड़की के परिजनों ने उसे गांव पर ही रखना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया की युवक की हत्या के मामले में लड़की की मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें