31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हड़ताली मोड़ पर 40 साल पुराना अतिक्रमण तोड़ा

पटना : हड़ताली मोड़ के समीप सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बीते 40 वर्षों से अधिक समय से चला रहे दुकान पर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. इतने पुराने अतिक्रमण मधुबन रेस्टोरेंट (रिताज बिरयानी एंड बार) को जिला प्रशासन की टीम ने 40 मिनट में ध्वस्त कर दिया. लगभग पूरे दिन हड़ताली मोड़ के […]

पटना : हड़ताली मोड़ के समीप सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बीते 40 वर्षों से अधिक समय से चला रहे दुकान पर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. इतने पुराने अतिक्रमण मधुबन रेस्टोरेंट (रिताज बिरयानी एंड बार) को जिला प्रशासन की टीम ने 40 मिनट में ध्वस्त कर दिया. लगभग पूरे दिन हड़ताली मोड़ के पास चली कार्रवाई में जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

नगर निगम की शिकायत के आधार पर अंचल अधिकारी स्तर पर अतिक्रमणवाद संख्या 44/2018-19 मधुबन रेस्टोरेंट के खिलाफ अतिक्रमणवाद चलाया गया था, जिसमें पाया गया कि रेस्टोरेंट सरकारी जमीन पर चल रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान शुरुआती दौर में दुकान स्तर पर विरोध किया गया.

इसके बाद एक एमएलसी के भाई भी वहां आ गये, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन स्तर से कार्रवाई की गयी. इस दौरान शाम छह बजे के बाद तक मलबा हटाने का काम किया गया. इस दौरान निगम के अधिकारी शैलेश कुमार, शीला इरानी व जिला के विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी विभा कुमारी के साथ सदर अंचल के सीओ पीके सिन्हा मौजूद थे.

अावंटन कहीं और लेकिन सरकारी जमीन पर था कब्जा : सीओ ने बताया कि दुकान के लिए धोबी घाट के खेसरा संख्या 380, 385 व 381 का आवंटन किया गया है़ लेकिन, उक्त दुकानदार ने खेसरा संख्या 390 और 400 पर कब्जा कर लिया था. यहां तक जिस भूखंड का आवंटन किया गया है. पीआरडीए से उसका आवंटन भी 2005 के बाद से रद्द हो गया है. जिस जमीन पर उसने कब्जा किया था व पीआरडीए की ओर से लोक निर्माण विभाग को आवंटित की गयी थी.
58 हजार से अधिक की हुई वसूली
हड़ताली मोड़ पर अतिक्रमण हटाने के साथ शहर के कई जगहों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. इस दौरान 58 हजार से अधिक की वसूली की गयी. इसमें नूतन राजधानी अंचल में 20 अवैध बैनर व पोस्टरों भी हटाया गया. वहीं, कंकड़बाग में धनुकी मोड़ रोड से जिन्नाती मस्जिद के पीछे से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से कुल 28,500 जुर्माने की वसूली की गयी.
वहीं दानापुर नगर पर्षद में अतिक्रमण हटाओ अभियान में सगुना मोड़ से आरपीएस मोड़, सर्विस लेन तक अतिक्रमण हटाया गया. बांकीपुर अंचल में लोहानीपुर से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमणकारियों से कुल पांच हजार रुपये वसूला गया.
एक दर्जन दुकानों पर होगी कार्रवाई : निगम के रडार पर अभी कई बड़े दुकान व अवैध आवंटी हैं. जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इसमें प्रमुख रूप से निगम इनकम टैक्स के समीप एक प्रतिष्ठित दुकान पर कार्रवाई करने वाला है. इसमें आवंटन किसी और के नाम और दुकान लीज के विरुद्ध किराया किसी और को देने का मामला है. इसके अलावा हड़ताली मोड़ के पास भी एक दर्जन दुकानों को नोटिस देने की तैयारी हो रही है. जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें