Advertisement
पटना : सेंट्रल मॉल में चोरी मामले में छापेमारी जारी, दो और हिरासत में
मोबाइल फोन ट्रेस, पर अब तक नहीं मिला बिजनेसमैन अनहोनी के डर से परिजन परेशान पटना : महिला शिक्षक शिवानी के बिजनेसमैन पति समृद्धि कुमार दीपक 28 दिसंबर 2018 से लापता हैं. जक्कनपुर थाने में महिला ने मीसिंग रिपोर्ट करायी थी, लेकिन शिक्षिका की मानें तो पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही […]
मोबाइल फोन ट्रेस, पर अब तक नहीं मिला बिजनेसमैन
अनहोनी के डर से परिजन परेशान
पटना : महिला शिक्षक शिवानी के बिजनेसमैन पति समृद्धि कुमार दीपक 28 दिसंबर 2018 से लापता हैं. जक्कनपुर थाने में महिला ने मीसिंग रिपोर्ट करायी थी, लेकिन शिक्षिका की मानें तो पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
जबकि उनके पति का मोबाइल फोन ऑन है, उससे एसएमएस भी आ रहे हैं. मतलब कि मोबाइल नंबर ट्रेस है, लोकेशन भी पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. अनहोनी से डरी शिवानी ने गुरुवार को पटना एसएसपी गरिमा मलिक से मुलाकात की. एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बेटी ने किया मैसेज, तो जवाब पता चला सिमकार्ड किसी और के पास है : समृद्धि कमार दीपक बेऊर में कार्टन की फैक्ट्री चलाते हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. घरवालों को शंका है कि बिजनेस में घाटा या अन्य किसी आर्थिक परेशानी के कारण दीपक परिवार से दूर हो गये हैं.
दीपक की बेटी ने जब अपने पापा के मोबाइल नंबर पर एसएमएस किया तो उधर से जवाब आया कि मैं तुम्हारा पापा नहीं, बल्कि अंकल हूं. उसने बताया कि वह खंडवा एमपी में लेबर कांट्रेक्टर है. दीपक ने उनके साथ कुछ दिनों तक काम किया और अब महाराष्ट्र के उदयगिरी चले गये हैं.
उसने बताया कि दीपक ने अपना सिमकार्ड उन्हें दे दिया है. शिवानी का कहना है कि पुलिस दीपक के मोबाइल नंबर 6205565867 रखने वाले व्यक्ति से पूछताछ करे तो सारी जानकारी मिल सकती है. उधर दीपक की बेटी ने मैसेज किया है कि हम लोगों को कुछ नहीं चाहिए. आप घर आ जाइए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement