Advertisement
पटना : दो वर्ष देर, फिर भी 439 में 48 फ्लैट ही बने
अनिकेत त्रिवेदी यारपुर में आंबेडकर कॉलोनी में राजीव गांधी आवास योजना का हाल पटना : योजना बंद हो गयी. काम पूरे होने की अवधि से दो वर्ष से अधिक का समय बीत गया. फिर भी गरीबों को घर नहीं मिल सका. राजधानी के यारपुर में चल रही शहरी गरीबों की आवास योजना का ऐसा ही […]
अनिकेत त्रिवेदी
यारपुर में आंबेडकर कॉलोनी में राजीव गांधी आवास योजना का हाल
पटना : योजना बंद हो गयी. काम पूरे होने की अवधि से दो वर्ष से अधिक का समय बीत गया. फिर भी गरीबों को घर नहीं मिल सका. राजधानी के यारपुर में चल रही शहरी गरीबों की आवास योजना का ऐसा ही हाल है. यहां बीते कई वर्षों से राजीव गांधी शहरी गरीब अावास योजना के तहत फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है. योजना में जी प्लस थ्री भवन के कई ब्लॉकों का निर्माण होना है. कुल 439 फ्लैटों का निर्माण करना है. मगर मात्र 48 फ्लैट ही बने हैं. फाइनल टच सिर्फ 24 फ्लैटों को ही मिला है. शेष 24 का केवल ढांचा खड़ा हुआ है. वहीं योजना को समेटने की तैयारी भी चल रही है.
2017 में पूरा होना था काम, 24 फ्लैट ही पूरी तरह कंप्लीट, 24 का ढांचा ही तैयार हुआ
इस योजना पर बुडको की ओर से काम किया जा रहा है. इसे जनवरी, 2017 में ही पूरा कर दिया जाना था, लेकिन बीते एक वर्ष से मात्र 24 फ्लैटों का एक ब्लॉक बन कर तैयार है. इसे अभी किसी को दिया नहीं गया है. इसके अलावा एक और ब्लॉक बन रहा है. जिसमें अभी प्लास्टर व फाइलन टच का काम बाकी है. योजना कीरफ्तार शुरू से सुस्त रही है. घरों को वहीं के रहने वाले गरीबों को दिया जाना है.
पैसा और जमीन का फंसा पेच :
योजना में अब पैसे और जमीन का पेच फंस गया है. इस योजना की लागत 16 करोड़ से अधिक थी. इसमें केंद्र सरकार की ओर से एक टू बीएचके फ्लैट के लिए 3.65 लाख की राशि मिल रही है. योजना में देरी होने के कारण अब उसकी लागत बढ़ गयी है. इसलिए बुडको की ओर से आगे इस पर काम करने में समस्या हो रही है. इसके अलावा यारपुर में जमीन को लेकर भी समस्या आ रही है. इस कारण अब योजना को केवल दो ब्लॉकों में 48 फ्लैट बना कर समाप्त किया जाना है. इस दौरान लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी है.
फरवरी के अंत में किया जायेगा उद्घाटन
बुडको की योजना है कि फरवरी के अंत में दोनों ब्लॉकों का काम पूरा कर लिया जाये. इसके बाद निर्माण को नगर निगम को सौंप दिया जाये, ताकि वहां रहने वाले लोगों को फ्लैट दिया जा सके. दो ब्लॉकों को तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है. शेष की जमीन नहीं मिली है. काम पूरा होने के बाद जल्द-से-जल्द उद्घाटन किया जायेगा.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, बुडको एमडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement