31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रमोशन के बाद पटना में तैनात कई थानेदार बने डीएसपी

पटना : डीएसपी में प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों की सूची में कई ऐसे इंस्पेक्टर हैं, जो पटना के थानों पर तैनात हैं. इसमें गृह विभाग द्वारा जारी किये गये प्रोमोशन की लिस्ट में 58वें नंबर पर मौजूद 1994 बैच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश शामिल हैं. यह पटना के आलमगंज थाने की कमान संभाले हुए थे. […]

पटना : डीएसपी में प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों की सूची में कई ऐसे इंस्पेक्टर हैं, जो पटना के थानों पर तैनात हैं. इसमें गृह विभाग द्वारा जारी किये गये प्रोमोशन की लिस्ट में 58वें नंबर पर मौजूद 1994 बैच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश शामिल हैं. यह पटना के आलमगंज थाने की कमान संभाले हुए थे. इनके बाद 88वें नंबर पर बेउर के थानेदार रंजन कुमार का नाम है. रंजन 2009 बैच के इंस्पेक्टर हैं.
107 नंबर पर संजय पांडेय का नाम है जो खगोल थाने में तैनात रहे हैं. 113 नंबर पर 1994 बैच के इंस्पेक्टर अर्जुन लाल का नाम है. जो जक्कनपुर थाने में अपनी सेवा दे चुके हैं. वहीं, 118वें नंबर पर 1994 बैच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय का नाम है, जो वर्तमान में अगमकुआं की थानेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले वो चौक थाना की कमान संभाल चुके हैं. यह सभी लोग डीएसपी में प्रमोट हाे चुके हैं.
नौबतपुर थानेदार लाइनहाजिर, चार थानों पर नये थानेदार : पटना में कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मद्दे नजर एसएसपी गरिमा मलिक ने नौबतपुर के थानेदार केशव कुमार मजूमदार को लाइन हाजिर कर दिया है. अब नौबतपुर थाने की कमान पुलिस लाइन में तैनात ओम प्रकश-1 को दी गयी है.
इसी प्रकार सुनील कुमार को पुलिस लाइन से दीघा थानाध्यक्ष, जय किशोर कुमार को पुलिस लाइन से बाइपास थानाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइन से गांधी मैदान का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें