Advertisement
बर्ड फ्लू से पटना में मर रहे कौए, आगे भी बंद रहेगा पटना जू
पटना : पटना में कौओं के मरने के पीछे भी बर्ड फ्लू ही था. मारे गये कौओं के सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 पॉजीटिव पाया गया. पशुपालन निदेशालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. पशुपालन निदेशक ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि संजय गांधी जैविक उद्यान के आसपास मारे गये कौओं के […]
पटना : पटना में कौओं के मरने के पीछे भी बर्ड फ्लू ही था. मारे गये कौओं के सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 पॉजीटिव पाया गया. पशुपालन निदेशालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. पशुपालन निदेशक ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि संजय गांधी जैविक उद्यान के आसपास मारे गये कौओं के सैंपल पॉजीटिव पाये गये हैं. पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की निदेशक डॉ अलका शरण की अध्यक्षता में गठित समिति की 25 जनवरी को इस सिलसिले में बैठक भी हुई थी.
बैठक में समिति ने अनुशंसा की कि 30 जनवरी को जू से जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा जाना है. साथ ही आसपास के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं. पटना जू के निदेशक ने बताया कि अब उस रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा सकती है. इसके बाद ही जू काे खोलने पर विचार किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement