Advertisement
मनेर : राजद नेताओं व समाजसेवियों ने की तालाब की साफ-सफाई
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदुम शाह कमलुदीन अहमद याहया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के दरगाह परिसर स्थित मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीणोद्धार को लेकर प्रभात खबर के द्वारा गत 16 दिनों से चलायी जा रही मुहिम से तालाब का घाट लगभग चकाचक हो चुका है. बस सफाई के लिए थोड़ा-सा […]
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदुम शाह कमलुदीन अहमद याहया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के दरगाह परिसर स्थित मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीणोद्धार को लेकर प्रभात खबर के द्वारा गत 16 दिनों से चलायी जा रही मुहिम से तालाब का घाट लगभग चकाचक हो चुका है. बस सफाई के लिए थोड़ा-सा क्षेत्र बचा हुआ है.
यदि मनेर के लोग हाथ बटाएं तो तालाब तुरंत चकाचक हो जायेगा.राजद नेताओं व समाजसेवियों की टोली ने प्रभात खबर के अभयान का स्वागत करते हुए मखदुम तालाब के किनारे झाड़ू और कुदाल से साफ-सफाई की. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता सह पैक्स अध्यक्ष हिमांशु यादव, समाजसेवी चंद्रभूषण कुमार, राजद जिला सचिव श्यामकांत सिंह, राजद नेता जयप्रकाश यादव, बुद्ध देव महतो, ललन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement