Advertisement
पटना : भाजपा में जाते ही भ्रष्ट राजा हरिश्चंद्र बन जाता है : तेजस्वी यादव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र कथित चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. इलाज के लिए जमानत पर हैं. घोटाले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी सजायाफ्ता डाॅ मिश्र की पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं. पूर्व सीएम का बेटा बीजेपी का […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र कथित चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. इलाज के लिए जमानत पर हैं. घोटाले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी सजायाफ्ता डाॅ मिश्र की पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं.
पूर्व सीएम का बेटा बीजेपी का उपाध्यक्ष है इसलिए डाॅ मिश्र को सब माफ है. सब छूट है. उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी भ्रष्ट और जातिवादी पार्टी में जाने से कोई भी राजा हरीशचंद्र बन सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मॉब लिंचिंग के बारे में दिये गये बयान पर तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
तेज प्रताप ने कहा- नरेंद्र मोदी का छक्का छुड़ा देंगे : लालू प्रसाद
पटना : लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों फिर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में हैं. मंगलवार को उन्होंने साइकिल भी चलायी और क्रिकेट भी खेला.
अपने बल्ला से छक्का लगाया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार छक्का छुड़ा देंगे. राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाने के बाद तेज प्रताप कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी का जायजा लेने मिलर स्कूल मैदान पहुंचे. मैदान में बच्चे साइकिल चला रहे थे.
क्रिकेट खेल रहे थे. पहले तो उन्होंने साइकिल चलायी उसके बाद क्रिकेट के बल्ले पर भी हाथ आजमाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों भाई मिलकर 2019-20 का वर्ल्ड कप जीतेंगे और सबको चौका-छक्का मारकर पिच से बाहर कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement