Advertisement
पटना : नक्शा पास कराने को अब नहीं आना पड़ेगा निगम मुख्यालय
पटना : नगर निगम क्षेत्र में छोटे मकान या फिर बहुमंजिला इमारत बनाने से पहले नक्शा पारित करना पड़ता हैं. लेकिन, आम लोगों के साथ-साथ बिल्डरों को महीनों निगम मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता हैं. इसके बावजूद समय से नक्शा पारित नहीं हो रहा हैं. निगम प्रशासन ने आम लोगों को आसानी से स्वीकृत नक्शा […]
पटना : नगर निगम क्षेत्र में छोटे मकान या फिर बहुमंजिला इमारत बनाने से पहले नक्शा पारित करना पड़ता हैं. लेकिन, आम लोगों के साथ-साथ बिल्डरों को महीनों निगम मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता हैं. इसके बावजूद समय से नक्शा पारित नहीं हो रहा हैं. निगम प्रशासन ने आम लोगों को आसानी से स्वीकृत नक्शा मिल जाये. इसको लेकर सॉफ्टवेयर डेवलप करने का काम पूरा हो गया है.
संभावना है कि एक से डेढ़ माह में ऑटोमेटिक नक्शा पारित करने की व्यवस्था लागू कर दी जाये. वर्तमान में नक्शा पारित करने को लेकर वास्तुविद के पास जाना पड़ता हैं, जहां ऑनलाइन नक्शा से संबंधित डिटेल्स व सॉफ्ट कॉपी लोड कर सम्मिट करने के साथ-साथ हार्ड कॉपी भी देना पड़ता है. ऑटोमेटिक व्यवस्था लागू होने के बाद जी प्लस तीन फ्लोर के मकान बनाने वाले को ऑनलाइन नक्शे का डिटेल्स जमा करना होगा.
नक्शा मास्टर प्लान व बिल्डिंग बायलॉज के अनुरूप होगा, तो 24 घंटे में नक्शा स्वीकृत हो जायेगा और नक्शा पारित करने वाले घर बैठे-बैठे स्वीकृत नक्शा ले सकेंगे. नगर आयुक्त के स्तर से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के सचिव को पत्र भेजा गया है, जिसमें वेब स्पेस की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement