31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंटर परीक्षा में नहीं पहन सकेंगे जूते

विलंब से आनेवाले को नहीं मिलेगा प्रवेश पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छह फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटर परीक्षा को लेकर जारी किये गये प्रवेशपत्र में परीक्षार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. गाइडलाइन के मुताबिक प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (सुबह 09:30 बजे) से 10 […]

विलंब से आनेवाले को नहीं मिलेगा प्रवेश
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छह फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटर परीक्षा को लेकर जारी किये गये प्रवेशपत्र में परीक्षार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की हैं.
गाइडलाइन के मुताबिक प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (सुबह 09:30 बजे) से 10 मिनट पहले 09:20 बजे तक जबकि द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय (अपराह्न 01:45 बजे) से 10 मिनट पहले अपराह्न 01:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.
इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. बोर्ड ने परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे. परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओएमआर उत्तर पत्रक एवं एक सादी उत्तर पुस्तिका मिलेगी.
अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक नहीं दी जायेगी. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा–ब्लूटूथ, इयरफोन आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है. उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रकों पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करना सर्वथा वर्जित है. ऐसा पाये जाने पर कदाचार का मामला मानते हुए परीक्षाफल अमान्य कर दिया जायेगा.
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2019 की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट bsebregistration.com/exam पर अपलोड किये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के परीक्षार्थियों को समय पर उपलब्ध कराएं.
यह प्रवेश पत्र केवल जांच परीक्षा में उत्प्रेषित परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा. शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निदेश दिया गया है कि जो विद्यार्थी सत्र 2017-19 की Sent-up Examination में अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित हो गये हैं, उनका प्रवेश पत्र किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किये जायेंगे. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612–2232249, 2227587 एवं 2227588 पर सूचित करके समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें