Advertisement
पटना :कौन थे नकाबपोश डकैत, नहीं पहचान पा रहे बैंक के कर्मचारी
पुलिस जोड़ रही लोकल कनेक्शन, कर रही छापेमारी पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर रोड नंबर पांच में एक प्राइवेट मकान में चल रहे बंधन बैंक के कार्यालय में गुरुवार को हुई डकैती मामले में पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस ने बंधन बैंक से लेकर दीघा मोड़ के बीच […]
पुलिस जोड़ रही लोकल कनेक्शन, कर रही छापेमारी
पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर रोड नंबर पांच में एक प्राइवेट मकान में चल रहे बंधन बैंक के कार्यालय में गुरुवार को हुई डकैती मामले में पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस ने बंधन बैंक से लेकर दीघा मोड़ के बीच तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला था.
इसमें कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया था. इन फुटेज को पुलिस ने बैक कर्मियों को दिखाया जो घटना के वक्त बैंक में मौजूद थे. लेकिन बैंककर्मियों ने साफ कह दिया कि अपराधी चेहरे को ढंके हुए थे, उन्होंने मुंह को बांध रखा था, इसलिए उनके चेहरे की पहचान नहीं कर सकते. इस जवाब के बाद सीधे तौर पर अपराधियों को पहचानने की सारी उम्मीदें धराशायी हाे गयीं. अब पुलिस अन्य बिंदुओं पर काम कर रही है.
कई इलाकों में छापेमारी : पुलिस के पास इस मामले में सटीक लाइन तो नहीं है लेकिन वह इस घटना में लोकल अपराधियों का ही हाथ मान रही है. इसलिए डकैती के लोकल कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो शक के आधार पर बिहटा, दानापुर, नौबतपुर, मसौढ़ी के अपराधी गैंग की तलाश में छापेमारी की गयी है.
बैंककर्मियों की भी भूमिका तलाशेगी पुलिस
बंधन बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस की तफ्तीश तो चली रही है लेकिन इसमें पुलिस बैंक के कर्मचारियों की भी भूमिका की जांच कर रही है. कैश से जुड़े लोगों पर पुलिस की निगाह है. छोटे कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई है. हालांकि कोई प्रमाण पुलिस के पास नहीं हैं लेकिन यह जांच किया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि इस डकैती में बैंक का कोई कर्मचारी लाइनर की भूमिका में रहा हो. इसकी जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement