31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कॉपियों की जांच में नहीं होगी गलती तो जांचनेवालों को मिलेगा इंसेंटिव

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय की हुई बैठक पटना : शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तर पुस्तिकाओं के त्रुटि शून्य मूल्यांकन के लिए पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहित किया गया है. उन्हें इसके लिए इंसेंटिव दिये जाने का निर्णय लिया है. निर्णय में […]

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय की हुई बैठक
पटना : शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तर पुस्तिकाओं के त्रुटि शून्य मूल्यांकन के लिए पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहित किया गया है. उन्हें इसके लिए इंसेंटिव दिये जाने का निर्णय लिया है. निर्णय में मूल्यांकन प्रोत्साहन योजना में जनरल और मेगा इंसेंटिव देने की बात कही है.
जनरल इंसेंटिव में सह परीक्षक जितनी संख्या में त्रुटि रहित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेगा, उन्हें उतनी ही संख्या के लिए देय पारिश्रमिक का 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि दी जायेगी. वहीं मेगा इंसेटिव उन परीक्षकों को मिलेगा, जिन्होंने सभी उत्तर पुस्तिकाओं का शत् प्रतिशत त्रुटि रहित मूल्यांकन किया है. उन्हें सभी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कुल देय पारिश्रमिक की 30% अतिरिक्त राशि दी जायेगी. बैठक में एक पिछले निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए रद्द करने का निर्णय लिया गया, इसमें बोर्ड 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु सह–परीक्षकों के पूर्व निर्धारित पारिश्रमिक दरें तय की गयी थीं.
समिति की इस बैठक की अध्यक्षता आनंद किशोर ने की. इस बैठक में पदेन सदस्य निदेशक, माध्यमिक शिक्षा गिरिवर दयाल सिंह और मौलाना मजहरूल हक अरबी–फारसी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एसएम रफीक आजम, नालंदा खुला विवि के प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, भागलपुर के प्राचार्य राकेश कुमार,बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार,पटना विवि के परीक्षा नियंत्रक राम कुमार मंडल एवं समिति के सचिव अनुप कुमार सिन्हा बतौर सदस्य उपस्थित रहे. वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रो पर बारकोडेड कॉपियों के मूल्यांकन के बाद ऑनलाइन इंट्री करायी जायेगी.
बैठक में लिये गये अन्य फैसले
-कार्यालय को पेपरलेस बनाया जायेगा.
-मूल्यांकन, रिजल्ट प्रक्रिया तथा स्क्रूटनी भी पेपरलेस होगी.
-पंजीकरण, प्रवेश पत्र आदि कार्य कंप्यूटराइज्ड होंगे.
-सर्वर के लिए एजेन्सी चयन के लिए निविदा अनुमोदित.
– शिक्षकों की सूची साइट पर अपलोड न करने वाले 35 संस्थानों से मांगा स्पष्टीकरण.
– 33 कॉलेजों/प्लस टू विद्यालयों को इंटर स्तरीय संबद्धता के निलंबन से मुक्ति का निर्णय.
-विशुन राय कॉलेज, भगवानपुर की संबद्धता को कोड सहित रद्द किये जाने/वापस लिये जाने का निर्णय लिया .
– बाबूलाल राय सर्वोदय उमावि, वैशाली को मात्र उमावि स्तर की संबद्धता को पुर्नस्थापित किये जाने का निर्णय.
कदाचार जांच समिति का हुआ पुनर्गठन
वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक/इंटरमीडिएट परीक्षा व अन्य परीक्षाओं के लिए समिति की नियमावली के तहत कदाचार जांच समिति को पुनर्गठित करते हुए सदस्य मनोनीत किये गये.
मनोनीत सदस्यों में सुरेश सिन्हा, सेवानिवृत्त अफसर बिहार शिक्षा सेवा, प्रो समीर कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, बॉटनी विभाग, वीर कुंवर सिंह विवि आरा, प्रो आलोक कुमार, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, वीर कुंवर सिंह विवि, आरा ,डॉ जावेद अहमद खान, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, इतिहास, बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें