पटना : किडनी के मरीजों को सभी जिला अस्पतालों में दो माह के अंदर मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी. बिहार में करीब दो लाख किडनी के मरीज हैं, जिनको डायलिसिस की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. किडनी के मरीजों को सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराने की आवश्यकता होती है. निजी संस्थानों में डायलिसिस कराने पर पैकेज के तहत हर माह 20-25 हजार रुपये देने पड़ते हैं. अब किडनी के मरीज मुफ्त में इसका लाभ उठायेंगे. गुरुवार को डॉक्टर व अस्पताल को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए वायस रिकाॅर्डिंग सिस्टम शुरू किया गया.
Advertisement
60 दिनों में सभी जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस
पटना : किडनी के मरीजों को सभी जिला अस्पतालों में दो माह के अंदर मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी. बिहार में करीब दो लाख किडनी के मरीज हैं, जिनको डायलिसिस की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. किडनी के मरीजों को सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराने की […]
शिकायत दर्ज कराने के बाद शिकायत संख्या संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने 16 महीने की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि आइजीआइएमएस में 100 बेडों का कैंसर अस्पताल 20 माह में पूरा हो जायेगा. मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में टाटा मेमोरियल इंस्टीट्यूट को कैंसर अस्पताल स्थापित करने के लिए 15 एकड़ जमीन स्थानांतरित कर दी गयी है. मरीजों को अस्पताल तक लाने के लिए 11 सौ एंबुलेंस की सेवाएं दी जा रही है.
प्रसव के दौरान माताओं की होनेवाली मौत में कमी आयी है. स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष कालाजार पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह, बीएमएसआइसीएल के एमडी संजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement