Advertisement
पटना : अधिवक्ता की हत्या को ढाई लाख की सुपारी देने वाला गिरफ्तार
अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मर्डर केस पटना : शास्त्रीनगर में पांच दिसंबर 2018 को हुए अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आराेपित विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसने ही हत्या करने वाले शूटरों को सुपारी की ढ़ाई लाख की रकम दी थी. बताया जाता है कि विनोद कुमार जमीन […]
अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मर्डर केस
पटना : शास्त्रीनगर में पांच दिसंबर 2018 को हुए अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आराेपित विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसने ही हत्या करने वाले शूटरों को सुपारी की ढ़ाई लाख की रकम दी थी.
बताया जाता है कि विनोद कुमार जमीन का धंधा करने वाला धर्मेंद्र नेता का मुंशी है. जितेंद्र कुमार की जमीन पर ताजुउद्दीन व धर्मेंद्र की नजर थी. जिसका विरोध अधिवक्ता करते थे. इस दौरान इन लोगों ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए योजना बना ली. योजना बनाने में ताजुउद्दीन के सहयोगी लक्ष्मण कुमार ने मदद की थी और शूटर सूरज राय, प्रदुमन, शिवम व रवि को पैसे का लोभ दिया था.
जिसमें ये लोग तैयार हो गये थे और ढ़ाई लाख की रकम विनोद कुमार ने इन लोगों को दे दी थी. इसके बाद ताजुउद्दीन व धर्मेंद्र कुमार अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर निकल भागे थे. इस मामले में पुलिस पूर्व में ही सूरज राय, लक्ष्मण, प्रदुमन व राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने विनोद की गिरफ्तारी की पुष्टि की. विदित हो कि इस मामले में अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की पत्नी नीतू सिंह , साला पनसुचित कुमार उर्फ मिथुन, लक्ष्मी देवी, ससुर कृष्णा सिंह, खगौल के नगर पार्षद रितेश कुमार, रूपेश कुमार, राकेश उर्फ बबलू , सुप्रिया देवी व जमीन का एग्रीमेंट कराने वाले ताजउद्दीन को नामजद आरोपित बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement