Advertisement
पटना : नये मुआवजा रेट पर होगा अधिग्रहण, विरोध में लोग
पटना : दीघा में आवास बोर्ड की ओर से छह एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में रविवार को दीघा कृषि भूमि बचाओ संघर्ष समिति की बैठक मनोरंजन सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि लोगों को जागरूक कर आवास बोर्ड के अधिग्रहण प्रस्ताव को विफल करना है. बैठक […]
पटना : दीघा में आवास बोर्ड की ओर से छह एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में रविवार को दीघा कृषि भूमि बचाओ संघर्ष समिति की बैठक मनोरंजन सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि लोगों को जागरूक कर आवास बोर्ड के अधिग्रहण प्रस्ताव को विफल करना है.
बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि जर-जोरु और जमीन के लिए आदमी कुछ भी कर गुजरता है. ऐसे में अगर एक बार फिर से अधिग्रहण की कोशिश की गयी तो इसका घोर विरोध किया जायेगा. लोगों ने वर्ष 2017 में हुई पांच सितंबर की घटना को याद करते हुए कहा कि इस बार उससे भी बड़ी घटना हो सकती है. अगर प्रशासन को जमीन चाहिए तो मुआवजा नये दर से देकर ले सकती है, इस पर किसी को भी आपत्ति नहीं है.
हम लोग स्थानीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया से मिल कर आगे की रणनीति पर काम करेंगे. बैठक में नाथ सिंह, बीबी सिंह, शालीग्राम सिंह, रमेश चौबे, अंचल सिंह, किरण झा, प्रो विनय किशोर एवं मीडिया प्रभारी अशोक ने भी विचार को रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement