Advertisement
पटना : वार्डों में 50-50 लाख रुपये की लागत से बिछेगा जलापूर्ति पाइप
पटना : राजधानी में जर्जर जलापूर्ति पाइप और बोरिंग के सहारे घर-घर पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन, गर्मी शुरू होते ही बोरिंग हांफने लगती है और जलापूर्ति पाइप फटने लगता है. इससे घरों में गंदा पानी पहुंचने लगता हैं. आने वाले गर्मी में शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या नहीं झेलनी […]
पटना : राजधानी में जर्जर जलापूर्ति पाइप और बोरिंग के सहारे घर-घर पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन, गर्मी शुरू होते ही बोरिंग हांफने लगती है और जलापूर्ति पाइप फटने लगता है. इससे घरों में गंदा पानी पहुंचने लगता हैं. आने वाले गर्मी में शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़े. इसको लेकर निगम प्रशासन ने वार्ड स्तर पर 50-50 लाख की राशि से जलापूर्ति पाइप बिछाने की योजना बनायी है. इस योजना को स्थायी समिति व निगम बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. अब पार्षदों की अनुशंसा पर इस योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की गयी है.
पार्षदों की अनुशंसा पर बनायी जा रही योजना : नगर निगम में पार्षदों की संख्या 75 है. इन पार्षदों से जलापूर्ति शाखा के अधिकारी ने जलापूर्ति पाइप बिछाने से संबंधित अनुशंसा की मांग की है. 10-12 पार्षदों ने अनुशंसा अधिकारियों को सौंप भी दी है. जिस पर लागत राशि की गणना कर टेंडर निकाली गयी है. वहीं, जिन पार्षदों ने अब तक अनुशंसा नहीं की हैं, उन्हें शीघ्र अनुशंसा करने को कहा गया है.
दर्जनों इलाकों में होती है जल संकट की समस्या
निगम क्षेत्र के दीघा, मैनपुरा, सरिस्ताबाद, मीठापुर बी-एरिया, चांदपुर बेला, जय प्रकाश नगर, महेंद्रू और पटना सिटी के अधिकतर इलाकों में पीने के पानी की समस्या है. स्थिति यह है कि दीघा और मैनपुरा के इलाकों में बोरिंग नहीं है और न ही जलापूर्ति पाइप बिछाया गया है.
वहीं, पटना सिटी के इलाके में बोरिंग पंप के मोटर खराब और पाइप लिकेज होने से अधिक समस्या बनती है. उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि गर्मी में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर पाइप बिछाने की योजना बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement