पटना : फूलों की बारिश व आरती से भगवान जगन्नाथ का स्वागत होगा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ मंदिर में नहीं बल्कि सड़कों पर नजर आयेंगे. यह नजारा 29 जून को देखने को मिलेगा, जब इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर में निकलेगी. इस्कॉन, पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दासजी का कहना है कि रथ यात्रा 10 मार्गो से गुजरेगी. रथ हाइड्रोलिक सिस्टम से बना है, जिसे सुविधानुसार ऊपर और नीचे किया जा सकता है.
संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली से आये रामभद्र दास, नंद गोपाल दास के साथ अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे. स्वागत की तैयारी : रथ यात्रा के दौरान 11 जगहों पर स्वागत की तैयारी की जा रही है. भगवान जगन्नाथ की पहली आरती बुद्धमार्ग में होगी. उसके बाद हीरा पैलेस में आरती के साथ पुष्प की बारिश होगी. इस बार बरसाना से टीम रासलीला के लिए आ रही है. 28 से 30 जून तक रासलीला कलाकार नंदू जी महाराज के नेतृत्व में होगा.
वन वे रहेगा ट्रैफिक, होगा पावर कट : रथ यात्रा के दौरान लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना है. इससे शहर में जाम की स्थिति बन सकती है. इस कारण ट्रैफिक वन वे किया गया है.
रथ यात्रा की तैयारी को लेकर कृष्ण कृपा दास जी ने बताया कि जाम से बचाव के साथ बिजली विभाग से भी हमने बातें की है. जिन सड़कों से रथ यात्रा निकलेगी. उन इलाकों में पावर कट किया जायेगा.
एक लाख प्रसाद बंटेंगे : रथयात्रा में भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. इसके लिए एक लाख पैकेट तैयार किये गये हैं. यात्रा समाप्त होने के बाद शाम में मंदिर परिसर में महा प्रसाद के आयोजन की भी व्यवस्था है. इस दौरान भजन व कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा.