28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सभी सीटों पर जीत की तैयारी में जुटी भाजपा

पटना : भाजपा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी में जुट गयी है. इस संबंध में बिहार भाजपा की एकदिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने पार्टी के नेता और संगठन के लोगों को […]

पटना : भाजपा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी में जुट गयी है. इस संबंध में बिहार भाजपा की एकदिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
उन्होंने पार्टी के नेता और संगठन के लोगों को राज्य में पार्टी के 60 लाख से ज्यादा सदस्यों से संपर्क-मुलाकात बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक का आयोजन रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुआ.
भूपेंद्र यादव ने बैठक में लोकसभा चुनाव तक संगठन और कार्यकर्ताओं के कामकाज की प्रक्रिया पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी लोककल्याणकारी कार्यों से आम जनता के जनजीवन में सुधार व फर्क लाने का काम किया है. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि आने वाले दिनों में संगठन के काम में लगना चाहिए जिससे कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जा सके.
अन्य नेताओं ने भी किया संबोधित बैठक के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि प्रदेश, जिला, मंडल, पंचायत व बूथ स्तर पर मौजूद शक्ति केंद्र और बूथ टोली तक के सभी संगठन लोगों में भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे. बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र ने संगठन के द्वारा चलाये जा रहे संपर्क अभियान की सफलता की चर्चा की. इस बैठक को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी संबोधित किया.
इन नेताओं ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की किन उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच हम जा सकते हैं.ये रहे मौजूद : प्रदेश सह-संगठन महामंत्री शिवनारायण, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी व सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रदेश मंत्री जगन्नाथ ठाकुर सहित ऋतुराज सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें