पटना : बिहार बोर्ड के इंटर साइंस टॉपर रविश कुमार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और रविश को उसके गुरु इ एस मिश्र के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा. वहां रविश को आर्थिक रूप से हर संभव मदद का आश्वासन मिला. हालांकि, 12 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए अब भी उसे बड़े सहयोग की जरूरत है. रविश के गुरु एस मिश्र ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ी संजीदगी से पूरे मामले को सुना और सहायता का भरोसा दिलाया.
सात दिन ही शेष बचे : 2014 के बिहार बोर्ड साइंस टॉपर रविश कुमार के पास अब महज सात दिन ही बचे हैं. इन सात दिनों में उसे बिट्स पिलानी में आवेदन करना है और फिर बुलावा आने पर नामांकन के लिए जाना है. 30 जून नामांकन की अंतिम तिथि है. अभी तक पैसे का इंतजाम नहीं हो पाने से उसकी चिंता बढ़ गयी है. अभी तक उसका आवासीय और आय प्रमाणपत्र ही बन सका है, लेकिन आचरण प्रमाणपत्र नहीं बना है. शनिवार को एसएसपी मनु महाराज ने आवेदन डीएसपी हेड क्वार्टर के पास भेजा. सोमवार को ही प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है. उसके बाद ही बिट्स पिलानी में आवेदन कर पायेंगे.