दुल्हिनबाजार : रविवार की शाम अछुआ गांव के समीप दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गयीं. टक्कर इतनी तेज थी कि एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. तीन जख्मियों को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया. मृतक की पहचान अछुआ गांव के पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव सिंह के बेटे धर्मवीर कुमार के रूप में की गयी.
पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साये ग्रामीण : घटना के बाद लगभग एक घंटा तक पुलिस के नहीं पहुंचने से ग्रामीण उग्र हो गये. गुस्साये लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सवारी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और पाली-पटना रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि सीमा विवाद को लेकर पालीगंज पुलिस देर से पहुंची. लोगों ने बताया कि घटना पालीगंज थाना क्षेत्र में घटी और सूचना भी पहले पालीगंज थाना को दी गयी. वहीं, सूचना पाकर दुल्हिनबाजार पुलिस लगभग सात किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंची और जख्मीमहिला को तुरंत हॉस्पिटल ले गयी.
वहीं, पालीगंज की पुलिस लगभग दो किलोमीटर दूरी होने के बाद भी आधे घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिससे ग्रामीण उग्र हो गये और तोड़-फोड़ और आगजनी करने लगे. दुल्हिनबाजार, पालीगंज और बिक्रम थानाध्यक्ष के काफी समझाने और मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. शाम को शव को पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया .बताया जाता है कि धर्मवीर कुमार कुछ ही देर पहले अपने ससुराल से घर आया था. वह अपने यहां मजदूरी कर रहे किशोरी वर्मा की पत्नी बबीता देवी को बिच्छू के काटने पर पालीगंज से इलाज करा कर लौट रहा था. उसकी मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. अछुआ गांव के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गयी.
महिला की गयी जान
पालीगंज. रविवार की अहले सुबह स्थानीय थाने के भेड़हरिया इंगलिश निवासी सकलदीप यादव की 50 वर्षीय पत्नी राजमुनी देवी की मौत सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमुनी देवी सुबह गांव के पास सड़क को पार कर रही थी. इस बीच पटना से औरंगाबाद की ओर जा रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. इससे उसकी मौत मौके पर हो गयी.
चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पटना-औरंगाबाद एनएच-98 को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. बाद में लोगों को समझा-बुझा कर इंस्पेक्टर ने जाम हटवाया.