Advertisement
पटना : गांधी मैदान थाने की लिफ्ट करने लगी काम
डीजीपी के आदेश के बाद तीन घंटे के अंदर ही दिख गया असर पटना : बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी गुरुवार को अचानक गांधी मैदान थाना पहुंच गये. वे दोपहर करीब 1.05 बजे पर वहां पहुंचे तो थाने के अंदर हड़कंप मच गया. उनके साथ प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी व टाउन […]
डीजीपी के आदेश के बाद तीन घंटे के अंदर ही दिख गया असर
पटना : बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी गुरुवार को अचानक गांधी मैदान थाना पहुंच गये. वे दोपहर करीब 1.05 बजे पर वहां पहुंचे तो थाने के अंदर हड़कंप मच गया. उनके साथ प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी व टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद भी मौजूद थे. डीजीपी के थाना पहुंचने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार बाहर निकले और फिर उन्हें अंदर ले गये.
डीजीपी खास कर थाने में लगे लिफ्ट को देखने के लिए पहुंचे थे. हालांकि उस समय लिफ्ट खराब थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही लिफ्ट को ठीक कराने का निर्देश दिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने तीन घंटे के अंदर लिफ्ट को ठीक करा दिया. यह लिफ्ट 15 दिनों से खराब थी. गांधी मैदान ही पूरे देश में एक ऐसा थाना है, जहां लिफ्ट लगायी गयी है.
थाने में जब्त गाड़ियों के निष्पादन के भी दिये निर्देश
डीजीपी जब थाने में पहुंचे तो पाया कि कैंपस के अंदर व बाहर जब्त की गयी गाड़ियों का जमावड़ा लगा है और उससे थाने की सूरत खराब लग रही है.
उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को तुरंत ही जब्त गाड़ियों का निष्पादन करने और थाने को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने थाने की व्यवस्था मसलन पीआरओ व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और संतोषजनक पाया. पीआरओ की व्यवस्था हाल में ही डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर पटना व नालंदा जिले के हर थाने में की गयी है. डीजीपी ने थाने की दीवार पर मिथिला पेंटिंग करवाने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement