नयी दिल्ली : दिल्ली में नये वर्ष पर आयोजित पार्टी के दौरान महिला को गोली मारे जाने के आरोपित जदयू के पूर्व विधायक को पुलिस ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया. इसके बाद राजू सिंह को अदालत ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
BJP leader and former JDU MLA Raju Singh who was arrested for killing a woman during new year's celebrations at a farmhouse in Delhi, sent to police custody for seven days
— ANI (@ANI) January 3, 2019
मालूम हो कि बिहार के साहेबगंज से जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली एनसीआर स्थित फॉर्म हाउस पर न्यू ईयर की पार्टी के दौरान अर्चना गुप्ता को गोली मार दी थी. इसके बाद बिहार आने के दौरान दिल्ली पुलिस ने गोरखपुर के पास राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, राजू सिंह की गोली से घायल महिला की इलाज के दौरान दिल्ली स्थित फोर्टिज अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी. राजू सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन्होंने पार्टी के दौरान शराब पी रखी थी और नशे में गोली चला दी थी.
वहीं, राजू सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि गोली लाइसेंस वाली पिस्टल से चली है. जानबूझ कर नहीं चलायी गयी है. यह गलती से चल गयी है. इसलिए कोई बड़ा मामला नहीं बनता है. इसके बावजूद साकेत कोर्ट ने राजू सिंह को सात दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया.