Advertisement
फतुहा : मुखिया-सरपंच नहीं आये, उपमुखिया ने सुनी जनता की फरियाद
फतुहा : प्रखंड की रुकुनपुर पंचायत के गंगापुर पंचायत सरकार भवन में प्रभात खबर प्रतिनिधि बुधवार को एक बजे पहुंचे, तो देखा कि पंचायत सरकार भवन खुला है. सभी कर्मी मौजूद थे. पंचायती राज विभाग की प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंकिता कुमारी अपने कक्ष में बैठी मिलीं. राजस्व कर्मचारी जगदीश पासवान के सहायक राजस्व रसीद काटते […]
फतुहा : प्रखंड की रुकुनपुर पंचायत के गंगापुर पंचायत सरकार भवन में प्रभात खबर प्रतिनिधि बुधवार को एक बजे पहुंचे, तो देखा कि पंचायत सरकार भवन खुला है. सभी कर्मी मौजूद थे. पंचायती राज विभाग की प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंकिता कुमारी अपने कक्ष में बैठी मिलीं. राजस्व कर्मचारी जगदीश पासवान के सहायक राजस्व रसीद काटते नजर आये. किसान सलाहकार संजय कुमार भी उपस्थित थे. वहीं, मुखिया उमेश ठाकुर व सरपंच दिनेश्वर राम अनुपस्थित थे.
उनके कक्ष में ताला लगा था, जबकि उपमुखिया संजीत कुमार अपने कक्ष में बैठे मिले, जबकि रोजगार सेवक विधा विकास सिन्हा, विकास मित्र रिंकू देवी, कचहरी सचिव प्रमिला देवी, इंदिरा आवास सहायक रूबी कुमारी अनुपस्थित थीं. गौरतलब हो की सरकार ने पंचायत सरकार भवन बनाकर मिनी ब्लॉक का रूप दिया है, जिससे पंचायत की जनता को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. हालांकि, आरटीपीएस काउंटर नहीं खुला है. इस संबंध में प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंकिता कुमारी ने बताया कि आरटीपीएस से जुड़े सारे कंप्यूटर आ गये हैं. चार या पांच जनवरी को उद्घाटन के पश्चात इसकी भी सुविधा मिलने लगेगी.
बोले अधिकारी
सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार भवन रुकुनपुर में कामकाज शुरू है, जबकि मौजीपुर, अलावलपुर सहित अन्य पंचायतों में भी जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सरकार की मंशा है की गांवों के लोगों को ब्लॉक की सारी सुविधा उनको पंचायत सरकार भवन में ही मिले और उनको प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
मृत्युंजय कुमार, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement