28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : 2014 का चुनाव लड़ने वाले 39 उम्मीदवारों के 3.12 करोड़ प्रचार पर खर्च

प्रचार वाहनों पर ही खर्च कर दी आधी से अधिक राशि सुमित कुमार पटना : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुकाबले को तैयार उम्मीदवारों ने संभावित चुनाव खर्च को लेकर जोड़-घटाव शुरू कर दिया है. पटना जिले के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोस में करीब 35-36 लाख मतदाता हैं. सभी तक पहुंच बनाने को […]

प्रचार वाहनों पर ही खर्च कर दी आधी से अधिक राशि
सुमित कुमार
पटना : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुकाबले को तैयार उम्मीदवारों ने संभावित चुनाव खर्च को लेकर जोड़-घटाव शुरू कर दिया है. पटना जिले के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोस में करीब 35-36 लाख मतदाता हैं.
सभी तक पहुंच बनाने को हर उम्मीदवार को लाखों खर्च करने पड़ेंगे. इन दो लोस क्षेत्र में वर्ष 2014 का चुनाव लड़ने वाले 39 उम्मीदवारों के चुनाव खर्च के विश्लेषण में पाया गया कि इन्होंने करीब 3.12 करोड़ चुनाव प्रचार पर खर्च किये. हालांकि इनमें राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों के खर्च का औसत कुल खर्च के तीन चौथाई से अधिक रहा. सबसे दिलचस्प बात रही कि उम्मीदवारों ने कुल राशि की 50% से अधिक राशि सिर्फ प्रचार वाहन पर खर्च किये.
पटना साहिब : चार पार्टियों ने खर्च कर दिये 1.30 करोड़
निर्वाचन आयोग को दिये ब्योरे के मुताबिक पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 19 उम्मीदवारों ने कुल 1.56 करोड़ रुपये खर्च किये. इनमें 1.30 करोड़ रुपये से अधिक तो भाजपा, कांग्रेस, जदयू, सपा, बसपा व आप उम्मीदवारों ने ही खर्च किये.
इसी तरह पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में खर्च होने वाले कुल 1.56 करोड़ रुपये में 1.15 करोड़ सिर्फ चार पार्टियों भाजपा, जदयू, राजद व बसपा के उम्मीदवारों ने खर्च किये. इन उम्मीदवारों की तीन चौथाई राशि जनसभा, रैली व प्रचार वाहन पर खर्च हुई. सूचना तकनीक का युग होने के बावजूद कुणाल सिंह, रंजन प्रसाद यादव व रामकृपाल यादव जैसे उम्मीदवारों ने एसएमएस, केबल टीवी, सोशल मीडिया या अन्य प्रचार माध्यमों पर एक रुपये की राशि भी खर्च नहीं की.
भाजपा : 50 लाख से अधिक किये खर्च
चुनावी खर्च की खास बात रही कि दोनों संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों ने 70 लाख रुपये खर्च सीमा के मुकाबले 50-50 लाख रुपये से अधिक खर्च किये. शत्रुघ्न सिन्हा ने 51.02 लाख जबकि रामकृपाल यादव ने 50.68 लाख रुपये खर्च किये.
पटना साहिब से कांग्रेस के कुणाल सिंह ने 25.20 लाख, आप की परवीन अमानुल्लाह ने 22.09 लाख, जदयू के गोपाल प्रसाद ने 21.08 लाख और सपा के उमेश कुमार ने 18.99 लाख रुपये खर्च किये. इसी तरह पाटलिपुत्र से भाजपा के बाद राजद की मीसा भारती ने 44.71 लाख, जदयू के रंजन यादव ने 26.41 लाख और बसपा के राज कुमार राम ने 5.57 लाख रुपये खर्च किये.
– दो उम्मीदवारों ने एक रुपया भी नहीं किया खर्च : आश्चर्य की बात है कि पटना साहिब से दो उम्मीदवारों ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया. पटना से लोकतांत्रिक जनता पार्टी (से) के परवेज अहमद और निर्दलीय अनिल कुमार ने एक रुपया का खर्च भी नहीं बताया है. वहीं, पाटलिपुत्र से सीपीआइ एम के रामेश्वर प्रसाद का ब्योरा ही उपलब्ध नहीं है. खर्च करने के मामले में निर्दलीय उम्मीदवारों ने कई पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों को भी पीछे छोड़ दिया. पाटलिपुत्र से आप उम्मीदवार कुंदन प्रसाद ने महज 60 हजार रुपये खर्च किये, वहीं निर्दलीय कुमार इंद्रभूषण ने करीब पौने नौ लाख जबकि बहुजन मुक्ति पार्टी के चंद्रभूषण कुमार चंद्रवंशी ने 04.25 लाख रुपये तक खर्च किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें