Advertisement
बिहटा : पिता की दवा लेने जा रहे रेलकर्मी को ट्रक ने रौंदा, मौत, हंगामा
बिहटा : मंगलवार की देर शाम बीमार पिता की दवा लेने निकले मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के पैनाल पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में रेलकर्मी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार […]
बिहटा : मंगलवार की देर शाम बीमार पिता की दवा लेने निकले मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के पैनाल पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया.
हादसे में रेलकर्मी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, रेलकर्मी की मौत की खबर गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और घटनास्थल पर ही यातायात बाधित कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीण ट्रकचालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. मृतक रेलकर्मी की पहचान बिहटा बाजितपुर निवासी रेलवे ड्राइवर रवि कुमार उर्फ पंकज (28) पिता सुरेश मिश्रा के रूप में हुई है.
वहीं, सड़क जाम के कारण बिहटा से खगौल तक दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशितों का कोपभाजन बनना पड़ा. काफी मेहनत एवं स्थानीय बुद्धजीवियों के सहयोग से बिहटा पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर सड़क जाम हटवाया. बताया जाता है कि मृतक रवि कुमार इलाहाबाद में ट्रेन ड्राइवर था. नये साल में छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था.
मंगलवार को अपने बीमार पिता की दवा लेने घर से दानापुर बाइक से निकला था कि पैनाल पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना हो गयी. हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे कैमरे के फुटेज के आधार पर फरार ट्रक की तलाश की जा रही है. जल्द ही ट्रक और चालक पुलिस के कब्जे में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement