Advertisement
पटना : अब तक नहीं मिली 10 पावर सब स्टेशनों के लिए जमीन
पटना : इंटिग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के अंतर्गत पेसू प्रक्षेत्र में 19 पावर सब स्टेशनों (पीएसएस) का निर्माण होना है. दो वर्षों के लिए शुरू इस स्कीम की निर्धारित अवधि मार्च, 2019 में समाप्त हो जायेगी. लेकिन अब तक केवल दो पावर सब स्टेशनों का निर्माण पूरा हुआ है और सात का निर्माण चल […]
पटना : इंटिग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के अंतर्गत पेसू प्रक्षेत्र में 19 पावर सब स्टेशनों (पीएसएस) का निर्माण होना है. दो वर्षों के लिए शुरू इस स्कीम की निर्धारित अवधि मार्च, 2019 में समाप्त हो जायेगी. लेकिन अब तक केवल दो पावर सब स्टेशनों का निर्माण पूरा हुआ है और सात का निर्माण चल रहा है. 10 पीएसएस का निर्माण जमीन नहीं मिलने से शुरू नहीं हो पाया है. इनमें से दो-तीन को दो-तीन महीने में यदि जमीन उपलब्ध भी करा दी जाये, तो भी निर्धारित अवधि के भीतर इन्हें पूरा करना मुश्किल होगा. शेष के लिए तो जमीन उपलब्ध करवाना भी संभव नहीं दिखता है.
केवल तीन को मिल सकी जमीन
10 पीएसएस जिनका निर्माण हो चुका या हो रहा है, में से भी केवल तीन को सरकार द्वारा अब तक जमीन मिली है. शेष सात पीएसएस पेसू की अपनी जमीन पर बनी है या उनका निर्माण चल रहा है. जमीन हस्तांतरण में आने वाली व्यावहारिक बाधाओं को देखते हुए आईपीडीएस के अंतर्गत बनाये जाने वाले पीएसएस के लिए पेसू नये डिजाईन का इस्तेमाल कर रहा है.पेसू की जमीन पर निर्माणाधीन पीएसएस में बोर्ड कॉलोनी, ऊर्जा भवन, बेऊर में पुराने पीएसएस के बगल में, भुसौला, दीघा शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement