Advertisement
पटना : 8 व 9 जनवरी को करेंगे हड़ताल
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर किया गया आह्वान पटना : ट्रेड यूनियन व जनसंगठनों की ओर से आगामी 8 व 9 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है. उस दिन सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी के समक्ष धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करते हुए जिलाधिकारी को मांग पूरा करने […]
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर किया गया आह्वान
पटना : ट्रेड यूनियन व जनसंगठनों की ओर से आगामी 8 व 9 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है. उस दिन सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी के समक्ष धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करते हुए जिलाधिकारी को मांग पूरा करने का ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह कहना है पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री भोला शर्मा का.
पेंशन व्यवस्था को सुधारने सहित कई मांग को लेकर रविवार को बिहार पेंसनर्स एसोसिएशन की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. पीएमसीएच स्थित बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पेंशन योजना ब्रिटिश काल से ही जारी है. लेकिन वर्तमान समय में पेंशन कर्मियों को जहां कम पेंशन मिल रहा वहीं वृद्धा पेंशन की राशि भी बहुत कम है. नतीजा बुजुर्गों को जीवनयापन में काफी परेशानी हो रही है. सम्मेलन के माध्यम से एसोसिएशन ने पेंशन सुधार से जुड़े कई मांग किये.
एसोसिएशन की मांगें
– 60 साल के पार वृद्धों को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन दिया जाये
– आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पेंशनर सहित सभी बुजुर्गों नि:शुल्क इलाज किया जाये
– न्यूनतम वेतन 18 हजार व न्यूनतम पेंशन 13 हजार किया जाये
– 80 के बदले 65 साल की उम्र में 20 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी की जाये
– महंगाई पर रोक लगायी जाये
– महिलाओं की सुरक्षा को कड़ाई से लागू किया जाये
– किसानों के हितों की रक्षा किया जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement