Advertisement
फुलवारीशरीफ : बेऊर में रिटायर्ड अवर सचिव के बंद घर से आठ के जेवर की चोरी
अवर सचिव पत्नी के साथ बेटों से मिलने पुणे व बेंगलुरु गये थे फुलवारीशरीफ : बिहार आपदा विभाग से रिटायर्ड अवर सचिव पत्नी के साथ घर बंद करके बेटों से मिलने के लिए पुणे और बेंगलुरु गये थे. चोरो ने बंद घर का लाभ उठाते हुए नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिये. घटना […]
अवर सचिव पत्नी के साथ बेटों से मिलने पुणे व बेंगलुरु गये थे
फुलवारीशरीफ : बिहार आपदा विभाग से रिटायर्ड अवर सचिव पत्नी के साथ घर बंद करके बेटों से मिलने के लिए पुणे और बेंगलुरु गये थे. चोरो ने बंद घर का लाभ उठाते हुए नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिये.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. यह घटना बेऊर थाने की न्यू पटना काॅलोनी के रोड नंबर दो में हुई. बिहार राज्य आपदा विभाग से रिटायर्ड अवर सचिव शिव प्रसाद राम पत्नी के साथ गत दस दिसंबर को बेटों से मिलने के लिए पुणे और बेंगलुरु गये हुए थे. उनके दोनों बेटे वहीं कार्यरत हैं. 29 दिसंबर को जब वे लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का का ताला काटा हुआ है. घर के सभी कमरों के तालों को काट चोर कीमती सामान ले गये हैं.
उन्होंने बताया कि चोर अलमारी का लाॅकर तोड़ कर बीस हजार रुपये नकद सहित सात-आठ लाख के जेवरात ले गये है. थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि दस दिसंबर को अवर सचिव बेटों से मिलने के लिए गये थे. किसी दिन चोरी हुई है, पुलिस जांच कर रही है.
जनरल स्टोर में हजारों की चोरी : उधर, फुलवारीशरीफ के अलबा मार्ट में जेनरल स्टोर का शटर उखाड़ कर चोरों ने हजारों नकदी और कीमती सामान चुरा लिये. दुकानदार मो गुड्डो ने बताया कि रोज की तरह शनिवार रात के नौ बजे अपने अलबा स्थित आवास पर चला गया. रविवार की सुबह स्थनीय लोगों ने दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा, तो सूचना दी. दुकानदार ने बताया कि 45 हजार नकद और हजारों रुपये के कॉस्टमेटिक सामान की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement