Advertisement
फतुहा : 60 लाख का गांजा बरामद, मणिपुर से वैशाली जिले के राघोपुर जाना था
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह से पुलिस ने ट्रक से 562 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये बतायी जाती है. यह गांजा मणिपुर से वैशाली जिले के राघोपुर में जाना था, लेकिन इसके पूर्व की वह गंगा नदी को पार करता या दूसरे वाहन […]
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह से पुलिस ने ट्रक से 562 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये बतायी जाती है. यह गांजा मणिपुर से वैशाली जिले के राघोपुर में जाना था, लेकिन इसके पूर्व की वह गंगा नदी को पार करता या दूसरे वाहन पर उस गांजे को लोड कर भेजा जाता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजा को बरामद कर लिया है.
साथ ही चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह कच्ची दरगाह पीपा पुल के पास ट्रक के कंटेनर में गांजे का खेप आने की सूचना मिली. इसके बाद वे दल बल के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि एक ट्रक खड़ा है.
ट्रक के कंटेनर के पिछली ओर तहखाना बना हुआ था. उसमें 42 पैकेट में गांजा भरा हुआ था. जब सभी पैकेट का वजन कराया गया, तो कुल 562 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रकचालक गुरदासपुर जिले के थाना कमान गंडेकी के रहने वाले राम सिंह के बेटे जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है. मगर राघोपुर में वह किस व्यक्ति को गांजे की खेप देने आया था या किसने मणिपुर में लोड कराया था कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement