Advertisement
पटना : पूर्व सांसद रामश्रेष्ठ खिरहर का निधन, सीएम ने जताया शोक
पटना : पूर्व सांसद रामश्रेष्ठ खिरहर का 82 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पूर्व सांसद रामश्रेष्ठ खिरहर के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं […]
पटना : पूर्व सांसद रामश्रेष्ठ खिरहर का 82 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पूर्व सांसद रामश्रेष्ठ खिरहर के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है.
उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
इधर सीतामढ़ी के पूर्व सांसद राम श्रेष्ठ खिरहर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री व विधायक तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद रामश्रेष्ठ खिरहर के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि रामश्रेष्ठ खिरहर कांग्रेस के समर्पित नेता थे. वे पिछड़ों व गरीबों का बड़ा ख्याल रखते थे.
उनके निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को सीतामढ़ी में होगा. रामश्रेष्ठ खिरहर के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक राजेश कुमार आिद ने संवेदना जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement