Advertisement
पटना : वक्फ बोर्ड की दस हजार एकड़ भूमि गायब, तलाश तेज
पटना : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को अपनी 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि की तलाश है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वक्फ बोर्ड ने समूचे बिहार में अपनी खोयी हुई या अवैध तरीके से कब्जायी गयी जमीन की पहचानने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. अगले कुछ दिनों में यह सर्वेक्षण पूरा हो […]
पटना : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को अपनी 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि की तलाश है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वक्फ बोर्ड ने समूचे बिहार में अपनी खोयी हुई या अवैध तरीके से कब्जायी गयी जमीन की पहचानने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है.
अगले कुछ दिनों में यह सर्वेक्षण पूरा हो जायेगा. वक्फ बोर्ड अपनी खोयी जमीन हासिल करने के लिए रणनीति बना चुका है. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ (चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ) इम्तियाज अहमद करीमी के मुताबिक बोर्ड अपनी इंच-इंच जमीन हासिल करेगा. इसके लिए प्रभावी सर्वे किया जा रहा है. सर्वेक्षण पूरा होते ही बोर्ड अपनी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर देगा. सीईओ करीमी ने बताया कि अभी तक के सर्वेक्षण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
पता चला है कि कई लोगों ने वक्फ की जमीन बेच तक दी है. हालात ये हैं कि वक्फ बोर्ड की ऐसी भी जमीन हैं, जो विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए दी गयी, लेकिन बोर्ड तक उनका वक्फ नामा पहुंचा ही नहीं. जानकारों के मुताबिक पटना शहर में भी वक्फ की करोड़ों की जमीन है, जो लोगों के अवैध कब्जे में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement