कोंच : आंती थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव से तीन नक्सलियों को पकड़ा गया. इनमें एक जोनल कमांडर व दो एरिया कमांडर हैं. हालांकि, स्थानीय पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
जानकारी के अनुसार, आंती थाने के नरसिंहपुर गांव के एक घर में छिपे जोनल कमांडर विपिन जी उर्फ भूषण जी के साथ एरिया कमांडर जयराम यादव व विनय यादव को जिला से आयी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से तीन थर्नट व 10 गाेलियों के साथ एक सिक्सर हथियार बरामद किये गये हैं.