Advertisement
पटना : मार्च तक चालू होगी बेली रोड-दीघा सड़क
जमीन अधिग्रहण का पेच फंसने के कारण अटका है मामला पटना : पटना पश्चिम से आनेवाले लोगों को जेपी सेतु जाने में बेली रोड से दीघा सड़क अगले साल मार्च तक चालू होने की संभावना है. बेली रोड से दीघा (बांकीपुर-दानापुर पथ) साढ़े चार किलोमीटर सड़क का पक्कीकरण का काम हो चुका है. दीघा साइड […]
जमीन अधिग्रहण का पेच फंसने के कारण अटका है मामला
पटना : पटना पश्चिम से आनेवाले लोगों को जेपी सेतु जाने में बेली रोड से दीघा सड़क अगले साल मार्च तक चालू होने की संभावना है. बेली रोड से दीघा (बांकीपुर-दानापुर पथ) साढ़े चार किलोमीटर सड़क का पक्कीकरण का काम हो चुका है. दीघा साइड में फ्लाईओवर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में पेच फंसने के कारण मामला अटका है. फ्लाईओवर निर्माण होने से इस सड़क से सीधे लोग जेपी सेतु की ओर चले जायेंगे.
दीघा साइड में फ्लाईओवर का दूसरा पीलर का काम निजी जमीन में होना है. इस वजह से मामला फंसा है. विभागीय सूत्र के अनुसार मामले के निष्पादन का प्रयास हो रहा है.
अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द मामला सुलझने के बाद फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. इस सड़क के पूरी तरह से कंपलीट होने से पटना पश्चिम में दानापुर, सगुना मोड़ सहित आसपास के लोगों को बहुत राहत मिलेगी. जेपी सेतु जाने वाले आशियाना-दीघा रोड आने से बच जायेंगे. बेली रोड से दीघा(बांकीपुर-दानापुर पथ)सीधा होगा.एम्स,फुलवारीशरीफ की ओर से आनेवाले भी इस सड़क का इस्तेमाल करेंगे.
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आर ब्लॉक से दीघा के बीच बनने वाले छह लेन के लिए टेंडर जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है. फरवरी, 2019 में कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
मंत्री ने कहा कि तैयार डीपीआर में 3.5 किलोमीटर छह लेन, 2.80 किमी फोर लेन सड़क होगी. बेली रोड में हड़ताली मोड़ के पास सौ मीटर का स्टे केबल एक्स्ट्रा डोज फ्लाइओवर का निर्माण होगा. शिवपुरी में 40 मीटर का अंडरपास व राजीव नगर में 40 मीटर का फ्लाइओवर बनना है. टू लेन सर्विस रोड 4.20 किलोमीटर होगी. पटना में गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बनने वाले चार लेन वाले पुल का टेंडर 15 जनवरी के पहले जारी होगा.
मार्च, 2019 में पुल निर्माण का काम शुरू होगा. मुंगेर सड़क सह रेल पुल के एप्रोच रोड की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. इस माह इसका निर्माण प्रारंभ होगा. ढाई साल के भीतर संपर्क पथ का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा फेज-वन में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई व फेज-टू के तहत मधेपुरा-पूर्णिया के बीच निर्माण कार्य तेज करने का निदेश दिया गया है. हाजीपुर से वरुणा के बीच सड़क के चौड़ीकरण का केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement