Advertisement
पटना: छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने मचाया उत्पात
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में महिलाओं से छेड़खानी करने व फब्बतियां कसने का विरोध करने पर हॉकी स्टिक से लैस युवकों ने कॉलोनी में उत्पात मचाते हुए कई लोगों से मारपीट की.दो की जमकर पिटाई कर दी. मंगलवार की देर शाम घटी घटना के संबंध में कॉलोनी के लोगों […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में महिलाओं से छेड़खानी करने व फब्बतियां कसने का विरोध करने पर हॉकी स्टिक से लैस युवकों ने कॉलोनी में उत्पात मचाते हुए कई लोगों से मारपीट की.दो की जमकर पिटाई कर दी.
मंगलवार की देर शाम घटी घटना के संबंध में कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सेक्टर डी की गली संख्या नौ व दस में बीते एक माह से बाहरी युवक उत्पात करते हैं.
नशे के हालात में सड़क पर बाइक लगा कर आती-जाती महिलाओं से छेड़खानी व फब्बतियां कसते हैं. मंगलवार की देर शाम भी युवक हंगामा करते हुए फब्बतियां कस रहे थे. जिसके बाद मुहल्ले के कुछ युवकों ने उनको समझाने की कोशिश की. इसके बाद वे लड़के वहां से चले गये, लेकिन कुछ देर फिर आधा दर्जन से अधिक युवक हाॅकी स्टिक व तमंचा लेकर पहुंचे.
इन युवकों ने कॉलोनी के लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कॉलोनी के लोग सहम गये. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मो जफीर आलम व फिरोज उत्पात मचा रहे युवकों को समझाने पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट की. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर बहादुरपुर थाने की पुलिस पहुंची.
इसी बीच युवक भाग गये. पुलिस ने बताया कि उत्पात करने वाले युवक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के हैं.बहादुरपुर थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है . पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मुहल्ले में गश्त बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement