Advertisement
दानापुर : दो गुटों में मारपीट और फायरिंग
दानापुर : रूपसपुर थाने के महुआबाग में मंगलवार की शाम में दो गुटों के आपसी विवाद में एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. गोलीबारी के दौरान ही दोनों ओर से पथराव भी किया गया. गोलीबारी और पथराव में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद […]
दानापुर : रूपसपुर थाने के महुआबाग में मंगलवार की शाम में दो गुटों के आपसी विवाद में एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. गोलीबारी के दौरान ही दोनों ओर से पथराव भी किया गया. गोलीबारी और पथराव में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
घटना के बाद थानाध्यक्ष पुलिस दल-बल के साथ महुआबाग पहुंचा और मामले की छानबीन करने में जुट गया. बताया जाता है कि मंगलवार को शाम में मार्बल दुकानदार राहुल व बिल्डर उदय सम्राट के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना घटी है. सोमवार को बिल्डर उदय सम्राट के चालक व राहुल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर महुआबाग रणक्षेत्र में बदल गया.
दुकानदार राहुल कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत की है कि सोमवार को उदय सम्राट ने पांच लाख रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर मंगलवार को उदय सम्राट ने अपने समर्थकों के साथ दुकान पर आकर मारपीट की. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दुकानदार राहुल कुमार ने शिकायत की है.अभी तक बिल्डर उदय सम्राट की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement