Advertisement
पटना झाझा मेमू 28 तक रद्द कई ट्रेनों का समय बदला, जानें
पटना : पटना जंक्शन से झाझा जाने वाली गाड़ी संख्या 63208/63210 मेमू ट्रेन 19 से 28 दिसंबर तक रद्द कर दी गयी है. इसके अलावा पटना से बख्तियारपुर की दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. दरअसल दानापुर मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन को चालू करने के […]
पटना : पटना जंक्शन से झाझा जाने वाली गाड़ी संख्या 63208/63210 मेमू ट्रेन 19 से 28 दिसंबर तक रद्द कर दी गयी है. इसके अलावा पटना से बख्तियारपुर की दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. दरअसल दानापुर मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन को चालू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया है.
यह निर्माण कार्य 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्री-एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य किया जायेगा. इसके अलावा 27 व 28 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन व रद्दकिया गया है.
इन ट्रेनों का किया गया आंशिक समापन
19 से 28 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 15713/15714 कटिहार–पटना–कटिहार इंटरसिटी पटना के स्थान पर बरौनी तक ही रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन
19 से 22 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 63208 पटना–जसीडीह मेमू पटना से 8:55 बजे के बजाय 12.00 बजे खुलेगी
18 दिसंबर को गाड़ी संख्या 13133 सियालदह–वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 21:15 बजे के बजाय 22:45 बजे खुलेगी
22 दिसंबर को गाड़ी संख्या 13133 सियालदह–वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 21:15 बजे के बजाय 23:15 बजे खुलेगी
23 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 9:00 बजे के बजाय 11:00 बजे खुलेगी
23 दिसंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्स भागलपुर से 9:25 बजे के बजाय 11:25 बजे खुलेगी
24 दिसंबर को बांका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13241 बांका–राजेंद्रनगर एक्सप्रेस बांका से 7:35 बजे के बजाय 9:35 बजे खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement