Advertisement
पटना : 8000 घरों के कनेक्शन के पेच में फंसा 398 करोड़ का प्रोजेक्ट, सीवरेज नेटवर्क तैयार
इसी साल दिसंबर तक प्रोजेक्ट करना है पूरा, जिम्मेदार एजेंसी लाचार पटना : शहर से निकलने वाले गंदे पानी के लिए नमामि गंगे के तहत पांच जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क लाइन बिछाने की योजना फिलहाल अधर में है. दरअसल नेटवर्क बनाने के बाद भी इससे आठ हजार से अधिक घरों […]
इसी साल दिसंबर तक प्रोजेक्ट करना है पूरा, जिम्मेदार एजेंसी लाचार
पटना : शहर से निकलने वाले गंदे पानी के लिए नमामि गंगे के तहत पांच जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क लाइन बिछाने की योजना फिलहाल अधर में है. दरअसल नेटवर्क बनाने के बाद भी इससे आठ हजार से अधिक घरों का सीवर लाइन कनेक्ट नहीं हो पाया है.
बुडको प्रशासन की तरफ से 398 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे प्रोजेक्ट के तहत बेऊर एसटीपी के साथ-साथ नेटवर्क लाइन बिछाने का काम शुरू किया था, जिसे दिसंबर तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गयी है.
निर्धारित समय में एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क लाइन का काम पूरा करने के बाद भी घरों से नेटवर्क कनेक्ट न होने की वजह से ये योजना अधर में है. जिम्मेदार एजेंसी इस दिशा में लाचार है. बेऊर एसटीपी क्षेत्र में 180 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क लाइन बनानी है, जिसमें वार्ड संख्या 10 व 11 में करीब सौ किलोमीटर नेटवर्क बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. इन दोनों वार्डों में करीब आठ हजार मकान है, जिसे सीवरेज नेटवर्क से कनेक्ट करना है. सीवरेज नेटवर्क से कनेक्ट करने में खर्च होने वाली राशि मकान मालिक से लेने का प्रावधान है.
नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत राजधानी के बेऊर सहित छह जगहों पर एसटीपी लगाना है. इसमें बेऊर एसटीपी का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, करमलीचक, कंकड़बाग, पहाड़ी, दीघा और सैदपुर में एसटीपी का काम चल रहा है. इन एसटीपी क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क का भी काम किया जा रहा है. योजना को वर्ष 2019 में शत प्रतिशत पूरा करना है.
बुडको अधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बेऊर एसटीपी व नेटवर्क का काम पूरा कर लिया है, लेकिन कनेक्शन में परेशानी हो रही है. निगम अधिकारियों व पार्षदों के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे, ताकि सीवरेज नेटवर्क से घरों को जोड़ने का काम शीघ्र पूरा किया जा सके.
प्रयोग के तौर पर शुरू की गयी थी योजना : जुलाई 2017 में बेऊर एसटीपी व नेटवर्क लाइन की शुरुआत प्रयोग के तौर पर की गयी और दिसंबर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया. लक्ष्य के अनुरूप योजना पर काम किया जा रहा है, लेकिन घरों से कनेक्शन नहीं होने की वजह से योजना के विलंब होने की संभावना है.
हालांकि बुडको प्रशासन वार्ड के पार्षदों से लेकर निगम प्रशासन से इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं, ताकि घरों को नेटवर्क से कनेक्शन करने का काम शुरू किया जा सके. अब तक बात नहीं बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement